Holi 2024: जमशेदपुर (रीमा डे)-रंग, गुलाल, पिचकारी के संग खुशियों की होली खोलने के लिए जमशेदपुर शहर का बाजार सज गया है. इस बार पिचकारियों की वेराइटी में इलेक्ट्रिक गन और बम भी उपलब्ध हैं, जो एक-दूसरों को रंगों से सराबोर कर देंगे. होली की खरीदारी को लेकर भी लोग काफी उत्साहित हैं. इसका अंदाजा शहर में सजी रंग-गुलाल की दुकानों पर हो रही खरीदारी से लगाया जा सकता है. हालांकि, इस बार लोगों में गुलाल की खरीद को लेकर काफी जागरूकता देखी जा रही है. लोग साधारण और केमिकल युक्त गुलाल की जगह पर बिना केमिकल का नेचुरल गुलाल अधिक खरीद रहे हैं. पिचकारियों की बात करें तो दुकानों पर मिल रही कई प्रकार की पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार होली में काफी जमकर धमाल मचेगा.
प्राकृतिक रंगों के प्रति आकर्षण
लोग इको फ्रेंडली हो चुके हैं. ऐसे में इस बार बाजार में प्राकृतिक रंगों की भरमार है. हर तरह के कलर हैं, जो त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचायेगा. सबसे अच्छी बात है कि इन रंग और गुलालों को आप गिफ्ट भी कर सकते हैं. यह अनोखे ढंग से गिफ्ट पैक में मिल रहे हैं. यूं तो बाजार में कलर का कीमत काफी कम है. इसके लिए महज 10 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
टी शर्ट और कुर्ती दे रही हैप्पी होली का संदेश
होली की खुशी को दोगनी बनाने के लिए होली स्पेशल ड्रेस बाजार में मिल रही हैं. बच्चों के लिए मिल रही टी शर्ट की कीमत 50 रुपये है. जबकि बड़ों के लिए 150 रुपये से टी शर्ट व कुरती मिल रही है. इसमें हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है, जैसे कोटेशन लगे हुए हैं. यह खासतौर पर होली के लिए ही है.
पिचकारी की वेराइटी
दीपावली नहीं, होली ही है. लेकिन, थोड़ा अलग तो होना चाहिए. ऐसे में इस होली में बम लाना न भूलें. डरे नहीं. यह आवाज देने वाला बम नहीं है. यह रंगों का बम है. फेंकते ही दूसरों को रंगों से सराबोर कर देगा. होली की बात, तो पिचकारी तो होना ही है. इस होली में बंदूक पिचकारी की वैराइटी है. कम से लेकर महंगे दामों में बंदूक पिचकारी मिल रही है. इसमें इलेक्ट्रिक गन बाजार में आया है. इसे चार्ज करना पड़ता है. एक बॉक्स में यह सेट रखा हुआ है, जिसे चार्ज पर लगा कर बंदूक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मुखौटे, जेली कलर, वॉटर बैलून
होली को लेकर बाजार में तरह-तरह के मुखौटे, जेली कलर, वॉटर बैलून उपलब्ध हैं. 10 रुपये के बैलून के पैकेट में 50 पीस हैं. होली कैप की कीमत 20 रुपये है. जैली कलर ( गोल्डन, सिल्वर) 40 रुपये का है.
होली के गिफ्ट पैक
होली को लेकर बाजार में विशेष तरह के गिफ्ट पैक मिल रहे हैं. इस पैक में अबीर, गुलाल, पिचकारी, ड्राई फ्रूट्स, ठंडई, बैंड व अन्य चीजें हैं. अलग-अलग गिफ्ट पैक की कीमत अलग-अलग है.
दिल्ली से मंगवाया माल : मुकुंद तारक, विक्रेता
साकची विक्रेता मुकुंद तारक ने बताया कि होली का सारा सामान दिल्ली से मंगवाया हूं. होली के रंग, पिचकारी, मुखौटे, बैलून, बंदूक से लेकर सभी सामान वहीं का है. हर्बल कलर की डिमांड सबसे ज्यादा है. स्टार ऑर्गेनिक कलर का भी कलेक्शन है. दाम में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. जो स्पेशल आइटम हैं, उनके दाम ही थोड़े महंगे हैं. पिचकारी 10 रुपये से लेकर 600 रुपये तक के हैं.
बिक्री बढ़ने की उम्मीद : सुब्रतो, विक्रेता
बाजार होली के रंगों से गुलजार हो गया है. लेकिन, अभी खरीदार कम ही हैं. जिस अनुसार हर साल बिक्री होती है, अभी कम हो रही है. बाकी दिनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.