Advertisement
ट्रांजेक्शन में 20% गिरावट, कम होंगे एटीएम
जमशेदपुर : शहर में कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति लोगों में आयी जागरूकता की वजह से एटीएम के ट्रांजेक्शन में करीब 20 फीसदी की कमी आयी है. इससे आने वाले दिनों में एटीएम की संख्या घटायी जा सकती है. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नोटों की आपूर्ति भी घटायेगी. कैशलेश ट्रांजेक्शन बढ़ने से आने वाले दिनों […]
जमशेदपुर : शहर में कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति लोगों में आयी जागरूकता की वजह से एटीएम के ट्रांजेक्शन में करीब 20 फीसदी की कमी आयी है. इससे आने वाले दिनों में एटीएम की संख्या घटायी जा सकती है. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नोटों की आपूर्ति भी घटायेगी. कैशलेश ट्रांजेक्शन बढ़ने से आने वाले दिनों में एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन में कमी लाने की योजना पर काम चल रहा है.
सुरक्षाकर्मियों की भी घटेगी संख्या : इधर, बैंकों ने एटीएम से जुड़ी एजेंसियों को हिदायत दी है कि कैश ट्रांजेक्शन घटने के साथ एटीएम की संख्या घटायी जायेगी. साथ ही सिक्यूरिटी एजेंसी को भी मैन पावर की संख्या घटाने की जानकारी दे दी गयी है.
एक जून से एसबीआइ में कई बदलाव
एक जून से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है. नये नियम में कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
इन सेवाओं पर देना होगा ज्यादा चार्ज. बैंक में पुराने और फटे नोट बदलवाने पर 2-5 रुपए चुकाने होंगे. नोटों की संख्या 20 से ज्यादा हो या 5000 हजार से ज्यादा होने पर यह चार्ज भरना होगा. इससे कम संख्या और कीमत के नोट बदलवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. सेविंग एकाउंट (स्टेट बैंक) में एक माह में 4 बार फ्री कैश विदड्राॅल कर सकते हैं. इसमें एटीएम से निकासी भी शामिल है. चार बार से ज्यादा निकासी पर हर ट्रांजेक्शन के बदले 20 रुपये देने होंगे. सर्विस चार्ज अलग से भरना होगा. नये नियम के मुताबिक स्टेट बैंक के एटीएम से अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर हर ट्रांजेक्शन के बदले 10 रुपए देने होंगे. दूसरे बैंक से अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर हर ट्रांजेक्शन के बदले 20 रुपए देने होंगे. इस पर सर्विस चार्ज अलग से भरना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement