पुलिस को कुर्सी पर चोर के जूता पहनकर चढ़ने का निशान मिले हैं. प्राचार्य ओपी खंडेलवाल के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस नाइट गार्ड सिद्धलाल मुर्मू और गुरबा हो से पूछताछ कर रही है. चोर कार्यालय में लगे चार सीसीटीवी कैमरे, एक डीवीआर, दो इनवर्टर, पांच सिलिंग पंखा, मोनिटर, एक प्रिंटर, एक आधार बायोमीट्रिक मशीन समेत अन्य सामान ले गये है. बताया जाता है कि कॉलेज में पूर्व में भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. परसुडीह थाना क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन चोरों ने ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रविवार की रात एसएस स्कूल, सोमवार रात तीन दुकानों के बाद मंगलवार की रात एलबीएसएम कॉलेज में चोरी को अंजाम दिया गया है.
Advertisement
परसुडीह : चोरों ने एलबीएसएम काॅलेज को बनाया निशाना, 1 लाख के उपकरण ले उड़े
जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में कार्यालय (प्रिंसिपल कक्ष) का ताला काटकर चोर बीती रात एक लाख रुपये का सामान ले भागे. चोरी की घटना रात ढेड़ बजे से लेकर सुबह चार बजे के बीच हुई है. पुलिस को कुर्सी पर चोर के जूता पहनकर चढ़ने का निशान मिले हैं. […]
जमशेदपुर: परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में कार्यालय (प्रिंसिपल कक्ष) का ताला काटकर चोर बीती रात एक लाख रुपये का सामान ले भागे. चोरी की घटना रात ढेड़ बजे से लेकर सुबह चार बजे के बीच हुई है.
पुलिस को कुर्सी पर चोर के जूता पहनकर चढ़ने का निशान मिले हैं. प्राचार्य ओपी खंडेलवाल के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस नाइट गार्ड सिद्धलाल मुर्मू और गुरबा हो से पूछताछ कर रही है. चोर कार्यालय में लगे चार सीसीटीवी कैमरे, एक डीवीआर, दो इनवर्टर, पांच सिलिंग पंखा, मोनिटर, एक प्रिंटर, एक आधार बायोमीट्रिक मशीन समेत अन्य सामान ले गये है. बताया जाता है कि कॉलेज में पूर्व में भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. परसुडीह थाना क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन चोरों ने ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रविवार की रात एसएस स्कूल, सोमवार रात तीन दुकानों के बाद मंगलवार की रात एलबीएसएम कॉलेज में चोरी को अंजाम दिया गया है.
गार्ड दूसरे भवन में कर रहे थे ड्यूटी, इधर हो गयी चोरी
पुलिस हिरासत में लिये गये नाइट गार्ड सिद्धलाल और गुरबा हो ने बताया है कि रात एक बजे दोनों कार्यालय गेट से चौकीदारी करते हुए दूसरे भवन की तरफ चले गये. सुबह चार बजे वापस कार्यालय की तरफ पहुंचे तो देखा कि मेन गेट के ग्रिल का ताला टूटा है. अंदर दरवाजे में लगे ताला को भी काट दिया गया था.
यह सामान की हुई चोरी : चार सीसीटीवी कैमरे, एक डीवीआर, दो इनवर्टर, पांच सिलिंग पंखा, मोनिटर, एक प्रिंटर, एक आधार बायोमीट्रिक मशीन आदि .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement