सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण किया जायेगा. दोपहर दो से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र जमा कराया जा सकता है. शाम पांच बजे से छह बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है, जिसके बाद फाइनल सूची का प्रकाशन होगा. इसके बाद दो जून को दिन के 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा. परिणाम भी दो जून को ही आ जायेगा.
Advertisement
दो जून को टाटा पिगमेंट का चुनाव
जमशेदपुर: टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हंगामा के बीच वर्तमान अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. चुनाव पदाधिकारी संजीव श्रीवास्ताव और टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के परविंदर सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया. इसके तहत एक जून को नामांकन पत्रों का वितरण किया जायेगा. […]
जमशेदपुर: टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हंगामा के बीच वर्तमान अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने चुनाव कराने की घोषणा कर दी है. चुनाव पदाधिकारी संजीव श्रीवास्ताव और टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के परविंदर सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से चुनावी कार्यक्रम जारी किया गया. इसके तहत एक जून को नामांकन पत्रों का वितरण किया जायेगा.
1000 रुपये में मिलेगा नामांकन पत्र :चुनाव को लेकर नियम भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जो भी कर्मचारी 1 जून 2017 तक कर्मचारी हैं, वे मतदान कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. यह भी कहा गया है कि अगर नामांकन में ओवर राइटिंग हुआ तो नामांकन पत्र रद्द कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement