जमशेदपुर : प्रभात खबर एवं अमेटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 30 मई को करियर काउंसेलिंग तथा फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया है. काउंसेलिंग व टेस्ट बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह 11:00 बजे से होगा. इसके लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 से 10:30 तक होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस एस रजी, प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव कॉलेज और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो अजीत कुमार पांडे, निदेशक मैनेजमेंट एंड एलाइड प्रोग्राम, अमेटी यूनिवर्सिटी, झारखंड, डॉ आरके झा, वाइस चांसलर, अमेटी यूनिवर्सिटी, झारखंड व श्री राकेश कुमार राय सीनियर एक्सक्यूटिव, एडमिशन अमेटी यूनिवर्सिटी, झारखंड कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आयोजन के प्रथम चरण में एक घंटे की करियर काउंसेलिंग होगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्स आदि की जानकारी दी जायेगी.
उसके बाद 45 मिनट का स्कॉलरशिप टेस्ट होगा. प्रतिभागी टेस्ट के लिए अपने साथ एक्जामिनेशन कार्ड बोर्ड लाना ना भूलें. इसमें चयनित अभ्यर्थियों (छात्र-छात्रा) को अमेटी यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न कोर्स में एडमिशन का अवसर एवं स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा. इसमें बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए, एमसीए, बीएससी-आइटी समेत अन्य कोर्स शामिल हैं. करियर काउंसेलिंग व टेस्ट में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स विषयों के साथ इंटर व स्नातक पास छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9955994075 पर संपर्क किया जा सकता है.