17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार नर्स, टेक्नीशियन की बहाली जल्द : स्वास्थ्य मंत्री

संविदा पर विभाग में काम कर रहे 8-9 हजार कर्मी को बहाली में दी जायेगी प्राथमिकता जेपीएससी से 817 डॉक्टरों की भी होगी बहाली जमशेदपुर : राज्य में नर्स, टेक्नीशियन व अन्य की दस हजार बहाली जल्द की जायेगी. इसमें संविदा पर विभाग में पूर्व से काम कर रहे 8-9 हजार कर्मी को प्राथमिकता दी […]

संविदा पर विभाग में काम कर रहे 8-9 हजार कर्मी को बहाली में दी जायेगी प्राथमिकता
जेपीएससी से 817 डॉक्टरों की भी होगी बहाली
जमशेदपुर : राज्य में नर्स, टेक्नीशियन व अन्य की दस हजार बहाली जल्द की जायेगी. इसमें संविदा पर विभाग में पूर्व से काम कर रहे 8-9 हजार कर्मी को प्राथमिकता दी जायेगी. यह बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रविवार को जमशेदपुर परिसदन में कहीं. वे रविवार की दोपहर को चाकुलिया में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में शामिल होकर रांची लौटने के क्रम में जमशेदपुर आये हुए थे.
167 डॉक्टरों की कर दी गयी है पोस्टिंग : मंत्री ने कहा कि राज्य में नये बहाल 167 डॉक्टरों की पोस्टिंग मुख्यमंत्री ने कर दी है. इसी तरह जेपीएससी से 817 डॉक्टरों को जल्द ही बहाल किया जायेगा. साथ ही झारखंड देश का पहला राज्य बनेगा, जहां 1616 एमपीडब्ल्यू बहाल किया गया है.
108 एम्बुलेंस सेवा सुदृढ़ होगा, 329 एंम्बुलेंस सेवा गांव-गांव में 24 घंटे सेवा देगी: मंत्री ने बताया कि राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा को और सुदृढ़ किया जायेगा. साथ ही 329 एंम्बुलेंस की सेवा गांव-गांव में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. डॉक्टर समेत मॉर्डन मेडिकल सुविधा के लिए सरकार पीपीपी मॉडल से 329 एम्बुलेंस का संचालन अौर मॉनिटरिंग कर रही है.
60 मिनी डॉक्टर बहाल, ट्रेनिंग शुरू और 40 जल्द होंगे बहाल
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 60 मिनी डॉक्टर बहाल किये जा चुके हैं, उनका अभी ट्रेनिंग शुरू हो गया है. साथ ही और 40 मिनी डॉक्टर बहाल किये जायेंगे. मिनी डॉक्टर को सुदुर गांव व पहाड़ पर स्थित गांव में पोस्टिंग दी जायेगी.
डेढ़ वर्ष में पूर्ण होंगे तीन मेडिकल कॉलेज, तीन साल में बनेगा देवघर में एम्स: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पलामू, दुमका व हजारीबाग में बनने वाले तीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण डेढ़ वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. वहीं देवघर में बनने वाले एम्स का काम तीन साल में पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा बोकारो, चाईबासा अौर कोडरमा में नया मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार किया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें