रांची/जमशेदपुर: झामुमो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी निरूप कुमार मोहंती को टिकट दिया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की.
कहा कि मोहंती के नाम पर सभी केंद्रीय नेताओं ने सहमति जतायी है. श्री मोहंती ने 15 मार्च को ही झामुमो की सदस्यता ग्रहण की थी. प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही निरूप मोहंती ने बुधवार को अपना अभियान शुरू कर दिया. सुबह वे उलियान स्थित निर्मल महतो की समाधि पर गये, स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो से मुलाकात की और उसके बाद एग्रिको मैदान में झामुमो नगर कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
25 को नामांकन करेंगे निरूप मोहंती : निरूप मोहंती 25 मार्च को नामांकन करेंगे. चंपई सोरेन ने बताया कि नामांकन के दौरान पार्टी सुप्रिमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.