जमशेदपुर : केंद्र की मोदी सरकार का 26 मई को तीन वर्ष पूरा हो रहा है. इस उपलब्धि को भाजपा समारोह पूर्वक मनायेगी. इसको लेकर मंगलवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिला अधिकारियों की बैठक साकची कार्यालय में हुई. बैठक में तय किया गया कि आगामी 26 मई को मोदी सरकार के तीसरी वर्षगांठ को पार्टी सादगीपूर्ण तरीके से मनायेगी.
इस दौरान आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों से परहेज रखा जाएगा. पार्टी की ओर से बताया गया की हाल के दिनों में शहर में अफवाह की वजह से कई निर्दोषों को मार दिया गया.भाजपा मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जश्न के समारोहों से परहेज रखेगी. इसके अलावा सभी मंडलों में एक सप्ताह के भीतर संबंधित कार्यक्रम करने को निर्देश दिया गया. मंडलों में बूथ स्तर तक सरकार के उल्लेखनीय योजनाओं के रिपोर्ट कार्ड लेकर जन अभियान चलाया जायेगा.