23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर कंपनी इलाके में घंटों ब्लैक आउट

पेड़ अौर टहनी गिरने से 14 जगहों पर 11 केवी व एल टी लाइन के तार टूटे कहां क्या हुआ मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन के समीप 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन पर पेड़ गिरा बागुनगर गांधी रोड में पेड़ गिरने से 11 केवी का पोल व तार टूटा बागुनहातु एटीएम के समीप पेड़ […]

पेड़ अौर टहनी गिरने से 14 जगहों पर 11 केवी व एल टी लाइन के तार टूटे

कहां क्या हुआ
मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन के समीप 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन पर पेड़ गिरा
बागुनगर गांधी रोड में पेड़ गिरने से 11 केवी का पोल व तार टूटा
बागुनहातु एटीएम के समीप पेड़ गिरा, 11 केवी का पोल-तार टूटा
बिरसानगर जोन नंबर 7 एलटी लाइन का पोल अौर तार टूटा.
भुइयांडीह नंदी चौक के पास पेड़ गिरने से एलटी लाइन का पोल अौर तार टूटा
परसुडीह चार खंभा के समीप 11 केवी हाइटेंशन के तार पर पेड़ गिरा, तार टूटा
टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास 11 केवी हाइटेंशन के तार पर पेड़ गिरा, तार टूटा
सरजामदा में 11 केवी हाइटेंशन का 2 पोल और तार टूटा
परसुडीह में पंडाल के उड़कर 11 केवी हाइटेंशन तार में सटने से शट डाउन
परसुडीह कोयला टाल में पेड़ गिरने से 11 केवी का पोल व तार टूटा
जमशेदपुर : सोमवार की शाम तेज आंधी-तूफान से जहां-तहां पेड़ अौर टहनी गिरने से शहर के गैर कंपनी इलाके में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. इससे मानगो समेत शहर के एक दर्जनों इलाके में नौ पोल टूट गये, जबकि 14 अलग-अलग जगहों पर 11 केवी हाइटेंशन का तार अौर मुहल्ले में गयी सर्विस लाइन के तार टूट गये. इस वजह से घंटों ब्लैक आउट रहा. रात तक जुगसलाई, सरजामदा, परसुडीह में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी, जबकि रात नौ बजे तक सुंदनगर का पूरा इलाका, उलियान के तीन फीडर, सोनारी समेत अन्य इलाके में पेट्रोलिंग कर फॉल्ट को पता लगाने का काम किया गया जा रहा था.
आंधी-तूफान से शहर में कई जगह पेड़ गिरने से 11 केवी अौर सर्विस लाइन के पोल व तार टूट गये हैं. पेट्रोलिंग कर एक-एक फॉल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति किया जा रहा है. कुछ इलाकों में िबजली बाधित है.
सिद्धार्थ शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें