जमशेदपुर : शहर से सटे क्षेत्र या राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे नगर विकास एवं आवास बोर्ड द्वारा स्मार्ट कॉलोनी बनायी जायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक आशीष सिंहमार ने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि जमशेदपुर अौर चाईबासा में 10 एकड़ जमीन पर स्मार्ट कॉलोनी बनेगी. कॉलोनी में आवासीय, खेलकूद, स्वास्थ्य,
शिक्षा, पार्क समेत सभी तरह की नागरिक सुविधायें रहेंगी. निदेशक ने उपायुक्त से शहर या राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक 10 एकड़ (सरकारी या रैयती) जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट भेजने कहा है. हुरलुंग में दी जा चुकी है पांच एकड़ जमीन. आवास बोर्ड द्वारा स्मार्ट कॉलोनी के लिए जिला प्रशासन द्वारा 5 एकड़ सरकारी जमीन आवास बोर्ड को हस्तांतरित की जा चुकी है. अब नये सिरे से 10 एकड़ जमीन मांगी गयी है.