11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागाडीह से चार गिरफ्तार

बागबेड़ा हत्याकांड. मारे गये भाइयों विकास व गौतम का अंतिम संस्कार सोशल मीडिया से माहौल बिगाड़ने के आरोप में एक हिरासत में प्रभात खबर टीम जमशेदपुर/राजनगर : बागबेड़ा थानांतर्गत नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की हत्या तथा वृद्ध महिला की पिटाई के चार आरोपियों को पुलिस ने […]

बागबेड़ा हत्याकांड. मारे गये भाइयों विकास व गौतम का अंतिम संस्कार

सोशल मीडिया से माहौल बिगाड़ने के आरोप में एक हिरासत में
प्रभात खबर टीम
जमशेदपुर/राजनगर : बागबेड़ा थानांतर्गत नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की हत्या तथा वृद्ध महिला की पिटाई के चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इधर, शाम को दोनों भाइयों विकास व गौतम का जुगसलाई शिव घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बागबेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने बबलू पात्रो, गोपाल टुडू, पेंटर सरदार अौर अशोक पात्रो को गिरफ्तार किया है. इन पर विकास कुमार वर्मा, गौतम कुमार वर्मा और गंगेश गुप्ता की हत्या तथा विकास व गौतम की दादी पर जानलेवा हमला और रुपये व जेवर लूटने का आरोप है. इधर आदित्यपुर से एक व्यक्ति को फेसबुक-वाट्सएप के जरिये माहौल खराब करने के शक में रविवार देर रात हिरासत में लिया गया है.
विकास कुमार वर्मा व गौतम कुमार वर्मा का रविवार शाम कड़ी व्यवस्था के बीच हजारों लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया. इसके पूर्व उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू तथा मंत्री सरयू राय जुगसलाई नया बाजार जाकर मृतकों के परिजनों से मिले. डीसी व एसएसपी मुआवजे का चेक स्वीकार करने के लिए परिजनों को तीन घंटे तक मनाते रहे लेकिन परिजन नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को टीएमएच से एमजीएम लाकर पोस्टमार्टम करवाया.
राजनगर हत्याकांड में दो गिरफ्तार. राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई गांव में चार लोगों की हत्या मामले में भी पुलिस ने दो ग्रामीणों गिरफ्तार किया है. राजनगर हत्याकांड में धरनीधर ज्योतिष तथा तुरुप महतो को गिरफ्तार किया गया है. इन पर चार लोगों की हत्या के साथ-साथ पुलिस पर हमला करने का आरोप है.
शक में दो और लोग पकड़ाए. इधर शाम को आदित्यपुर में लोगों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पकड़कर पिटाई कर दी, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. चक्रधरपुर में भी एक युवक को लोगों ने इसी शक में पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
अफवाहों के कारण हत्या के विरोध में जगन्नाथपुर में लोगों ने रविवार को बाजार बंद रखा.
धातकीडीह, मानगो व िडमना में खुली रहीं दुकानें
शहर के धातकीडीह व मानगो में शनिवार को हुई हिंसा, पथराव के बाद रविवार शांति रही. धातकीडीह, मानगो अौर डिमना रोड की दुकानें खुली रहीं. वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. मानगो में भीड़ कम दिखी. मानगो हनुमान मंदिर, मुंशी मोहल्ला चौक, आजाद नगर रोड नंबर 2, जवाहर नगर रोड नंबर 8 के समीप, धातकीडीह समेत अन्य मुख्य स्थानों पर आइआरबी, जैप के जवानों को तैनात कर रखा गया है. पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.
मंत्री सरयू राय ने मानगो क्षेत्र का दौरा किया अौर तीन स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली.धातकीडीह में मेन रोड पर सभी दुकानें आम दिनों की तरफ खुली रही. धातकीडीह बाजार, जेएच तारापोर स्कूल और धातकीडीह मैदान के पास पुलिस फोर्स तैनात रही. डीएसपी सुधीर कुमार ने दिन में जाकर धातकीडीह में सभी बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मामले की जानकारी लेने एडीजी अनुराग गुप्ता पहुंचे. आइजी आशीष बत्रा, जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा, कोल्हान डीआइजी प्रभात कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक की. एडीजी गुप्ता रांची लौट गये हैं तथा अन्य पदाधिकारी जमशेदपुर में कैंप किये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें