जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर एक निवासी गुड़िया कुमारी (25) ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पाकर साकची पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं दी गयी है. जानकारी के मुताबिक गुड़िया की शैलेंद्र कुमार यादव के साथ पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी.
पति ट्रेलर चालक है. घटना के समय पति बाहर था. रात में खाना खाकर सभी सो गये थे. रविवार को सुबह आठ बजे तक गुड़िया के कमरा का दरवाजा बंद था. गुड़िया के जेठ राम प्रसाद ने दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की खोली को गुड़िया को फंदे से टलका देखा. इसके बाद दरवाजा की कुंडी तोड़कर गुड़िया के शव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.