जमशेदपुर : जुस्को द्वारा कदमा बागान क्षेत्र में नागरिक- मौलिक सुविधा की अनदेखी व उपेक्षा, राम जनम नगर एवं ग्रीन पार्क क्षेत्र में जुस्को द्वारा पानी की व्यवस्था, क्षेत्र में तार, पोल एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, जेएनएसी द्वारा क्षेत्र की सड़क, नाली, गली एवं मैदान की सफाई में सहयोग नहीं करना, कदमा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री,
कदमा थाना द्वारा आम लोगों को परेशान करना, कदमा फूड प्लाजा की वर्तमान स्थिति से आम लोगों में उदासीनता, कदमा टाटा वर्कर्स यूनियन एवं जमशेदपुर हाई स्कूल को शहर में मॉडल के रूप में विकसित करना. बैठक को प्रभारी हरेंद्र पांडेय, चितरंजन वर्मा, संजीव कुमार, अनजान सरकार ने संबोधित किया. स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह ने दिया तथा राजनीतिक प्रस्ताव केपी सिंह ने दिया. मंच संचालन मनीष पांडेय अौर धन्यवाद ज्ञापन जय कुमार ने किया.