पेप्सी कंपनी. वेतन बढ़ोतरी की उठी मांग
Advertisement
वेतन के लिए हंगामा
पेप्सी कंपनी. वेतन बढ़ोतरी की उठी मांग सड़क किनारे वेतन भुगतान करने पर पुलिस ने प्रबंधन व संवेदक को फटकार लगायी आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित पेप्सी कंपनी में कार्यरत ठेका श्रमिक शनिवार को बकाये वेतन के भुगतान व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये और […]
सड़क किनारे वेतन भुगतान करने पर पुलिस ने प्रबंधन व संवेदक को फटकार लगायी
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित पेप्सी कंपनी में कार्यरत ठेका श्रमिक शनिवार को बकाये वेतन के भुगतान व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये और हंगामा किया. चिलचिलाती धूप में काम बंद कर हंगामा कर रहे श्रमिकों में शामिल अधिकांश टीनएजर लड़के सड़क जाम करने का प्रयास करने लगे, लेकिन सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.
श्रमिकों ने बताया कि उन्हें साप्ताहिक वेतन भुगतान होता है जो विगत कई सप्ताह से नहीं हुआ है. वेतन की राशि बैंक खाता में नहीं भेजे जाने के कारण वेतन लेने के लिए घंटों धूप में लाइन लगाना पड़ता है. उन्हें मात्र दो सौ रुपये प्रतिदिन प्राप्त होते हैं. इन लोगों ने ठेकेदार पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया. घटना स्थल पर पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कंपनी प्रबंधन व ठेकेदार से बात करने के बाद श्रमिकों को उनकी मांग पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए उन्हें समझाया-बुझाया. इससे वे काम पर वापस हो गये.
अप्रैल से श्रमिकों को नहीं मिला है वेतन
पेप्सी में कार्यरत श्रमिक ठेका कंपनी बेसरा कंस्ट्रक्शन के एमडी बास्को बेसरा ने बताया कि कंपनी से भुगतान में विलंब के कारण अप्रैल व मई माह का साप्ताहिक वेतन भुगतान नहीं हुआ है. किसी श्रमिक के साथ मारपीट नहीं की गयी बल्कि हंगामा नहीं करने के लिए डांटा-डपटा गया. यहां करीब तीन सौ श्रमिक काम करते है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement