17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजी विलास के अॉफिस बेयरर व मेंबर्सों का वाट्सएप ग्रुप बनेगा

जमशेदपुर : कदमा श्री बाला गणपति विलास के 98वीं वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष बी बापूजी ने 25 अगस्त से गणेश महोत्सव आयोजन व मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री, सांसद, विधायक समेत राज्यभर से अतिथियों के शामिल होने की जानकारी दी. श्री बापूजी ने बताया कि शताब्दी वर्ष जनवरी कार्यकारिणी कमेटी का विस्तार किया […]

जमशेदपुर : कदमा श्री बाला गणपति विलास के 98वीं वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष बी बापूजी ने 25 अगस्त से गणेश महोत्सव आयोजन व मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री, सांसद, विधायक समेत राज्यभर से अतिथियों के शामिल होने की जानकारी दी. श्री बापूजी ने बताया कि शताब्दी वर्ष जनवरी कार्यकारिणी कमेटी का विस्तार किया जायेगा. आगामी जुलाई माह में राटा (भूमि पूजन) किया जायेगा. एजीएम में सीनियर आनंद राव ने बीजी विलास के साथ

सिविक एसोसिएशन को लेकर तकनीकी अड़चन के बारे में बताया. वहीं पूजा कमेटी के एसएस सत्या राव ने इस साल पूजा बढ़ाने अौर सहयोग करने का अाह्वान किया. इससे पूर्व ट्रस्टी बी अप्पलानंद, बी तुलसी राव, बी बापूजी, कनका राव, एम शिवमणि, बी आनंद राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक आमसभा की शुरुआत की. वाइके शर्मा ने वर्ष 2016-17 लेखा-जोखा सुनाया, इसे हाउस ने सर्वसम्मिति से पारित किया.

आगामी शताब्दी वर्ष में गणेश महोत्सव सह मेला को लेकर बड़ी तैयारी करनी है, जो राज्य के लिए गर्व के साथ यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा.
बी बापूजी, अध्यक्ष, बीजी विलास
संस्था में लंबे समय से जुड़े रहने के बाद अब नयी अौर बड़ी जिम्मेवारी मिली है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा.
वाइके शर्मा, महासचिव, बीजी विलास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें