जमशेदपुर : कदमा श्री बाला गणपति विलास के 98वीं वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष बी बापूजी ने 25 अगस्त से गणेश महोत्सव आयोजन व मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री, सांसद, विधायक समेत राज्यभर से अतिथियों के शामिल होने की जानकारी दी. श्री बापूजी ने बताया कि शताब्दी वर्ष जनवरी कार्यकारिणी कमेटी का विस्तार किया जायेगा. आगामी जुलाई माह में राटा (भूमि पूजन) किया जायेगा. एजीएम में सीनियर आनंद राव ने बीजी विलास के साथ
सिविक एसोसिएशन को लेकर तकनीकी अड़चन के बारे में बताया. वहीं पूजा कमेटी के एसएस सत्या राव ने इस साल पूजा बढ़ाने अौर सहयोग करने का अाह्वान किया. इससे पूर्व ट्रस्टी बी अप्पलानंद, बी तुलसी राव, बी बापूजी, कनका राव, एम शिवमणि, बी आनंद राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक आमसभा की शुरुआत की. वाइके शर्मा ने वर्ष 2016-17 लेखा-जोखा सुनाया, इसे हाउस ने सर्वसम्मिति से पारित किया.