19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में मिला कबाड़, ली क्लास

रेलवे. डीआरएम ने टाटानगर व आदित्यपुर स्टेशनों का किया िनरीक्षण जमशेदपुर : रेलमंडल का प्रभार लेने के बाद शनिवार की सुबह अहमदाबाद एक्सप्रेस से पहली बार टाटानगर पहुंचे डीआरएम छत्रसाल सिंह ने टाटानगर स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. सबसे पहले वे आदित्यपुर गये. वहां से लौटकर टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. हर कार्यालय, […]

रेलवे. डीआरएम ने टाटानगर व आदित्यपुर स्टेशनों का किया िनरीक्षण

जमशेदपुर : रेलमंडल का प्रभार लेने के बाद शनिवार की सुबह अहमदाबाद एक्सप्रेस से पहली बार टाटानगर पहुंचे डीआरएम छत्रसाल सिंह ने टाटानगर स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. सबसे पहले वे आदित्यपुर गये. वहां से लौटकर टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. हर कार्यालय, संचालित योजना, यात्री सुविधा, परिचालन सिस्टम आदि की जानकारी डीआरएम ने ली. स्टेशन निरीक्षण के क्रम में डीआरएम की नजर अचानक आइओडब्ल्यू के बंद गोदाम पर पड़ी.
डीआरएम ने उसे खुलवाया.गोदाम में कबाड़ भरा था. यह देखकर डीआरएम ने टाटानगर के अतिरिक्त मंडल अभियंता (प्रथम) एसके दास से जवाब-तलब किया, लेकिन उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. इस पर डीआरएम ने नाराजगी जतायी व स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा.
अधिकारियों से ली चल रही योजनाओं की जानकारी
डीआरएम ने रेलवे पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन में चल रहे नयी योजनाओं (एक्सेलेटर, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म पर सिलिंग लगाने व प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने) की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सभी कार्य सुरक्षा के साथ तय समय में पूरा कराने का निर्देश दिया. स्टेशन के बाद डीआरएम ने लोको शेड, वाशिंग लाइन, गार्ड-चालक लॉबी आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, एरिया मैनेजर ओपी चरण, स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा, सीआइ समेत पूरा अमला मौजूद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें