जमशेदपुर: बाजार की स्थिति खराब है, लेकिन इसमें आम चुनाव के करीब 6 महीने बाद सुधार की संभावना है. उक्त बातें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एमडी एस विश्वनाथन ने कही. वह एक्सएलआरआइ में लीडरशिप सीरीज पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थे.
उन्होंने आगे कहा कि एसबीआइ पब्लिक सेक्टर बैंक हैं. देश में कई प्राइवेट बैंकों के आने के बाद भी एसबीआइ का मार्केट शेयर 70 फीसदी है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि निजी बैंकों से एसबीआइ को टक्कर मिल रहा है. दोनों सेक्टर के बैंक अलग-अलग रणनीति बना कर ग्राहकों के बीच जा रहे हैं.
रूरल और सेमी रूरल क्षेत्र पर ध्यान
एस विश्वनाथन ने कहा कि प्राइवेट बैंक शहरी क्षेत्र में विकास कर रहे हैं, लेकिन पब्लिक सेक्टर बैंक की पकड़ ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण क्षेत्र में अधिक है. कोशिश की जा रही है कि एक-एक व्यक्ति का अपना बैंक अकाउंट हो.
बीते एक साल में सड़क निर्माण के लिए एक रुपया भी आवंटित नहीं. एस विश्वनाथन ने कहा कि भारत में सरकारी योजनाएं तय समय पर नहीं चल पाती. देश में सड़क निर्माण के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इन प्रोजेक्ट को अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. बीते साल देश में रोड प्रोजेक्ट को लेकर एसबीआइ की ओर से एक रुपया भी नहीं दिया गया है.