19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

जमशेदपुर: बर्मामाइंस के सिघांडा चौक के पास आदित्यपुर एके इंडस्ट्रीज कंपनी के कर्मचारी सुशील हरपाल से 2.26 लाख लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. अब तक लुटेरों को कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. लुटेरों की पहचान के साथ पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि […]

जमशेदपुर: बर्मामाइंस के सिघांडा चौक के पास आदित्यपुर एके इंडस्ट्रीज कंपनी के कर्मचारी सुशील हरपाल से 2.26 लाख लूट के 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. अब तक लुटेरों को कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. लुटेरों की पहचान के साथ पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि लुटेरों ने कर्मचारियों का पीछा कहां से किया? सुराग की तलाश में शुक्रवार को पुलिस ने बिष्टुपुर खरकई पुल और वोल्टास बिल्डिंग के पास लगे कैमरों के साथ ही जुगसलाई राज होटल व अन्य होटल-दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगाला. पुलिस की एक टीम साकची सीसीआर कंट्रोल रुम से शहर में लगे कैमराें को खंगाला, लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं आया.
अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि लुटेरों ने सुशील हरपाल का पीछा कहां से किया. शुक्रवार को सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने डीएसपी अनिमेष नैथानी समेत बिरसानगर, मानगो, साकची, बर्मामाइंस, उलीडीह, गोलमुरी, जुगसलाई समेत थानेदारों की टीम बनाकर उन्हें जांच का जिम्मा सौंपा. कुल आठ बिंदुओं पर जांच करने के लिए थानेदार को अलग-अलग निर्देश दिये गये है.
क्षेत्र के पुराने अपराधियों की तलाश. लूट के बाद पुलिस बर्मामाइंस के अलावा, बागबेड़ा, जुगसलाई और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता लगा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि क्षेत्र के अपराधी जेल में है या किसी मामले में फरार है या फिर जमानत पर हैं. पुलिस जेल के भीतर से भी सूचना लेने का प्रयास कर रही है.
सरायकेला जिला के अपराधियों पर भी नजर. सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने आदित्यपुर, चाइबासा और चांडिल थाना से भी संपर्क साध कर हाल में जेल से छूटे अपराधियों की लिस्ट मांगी है. पुलिस का अनुमान है कि लुटेरे आदित्यपुर से पीछा करते हुए बर्मामाइंस तक आये होंगे.
बाइक पर स्कूटी का लिखा था नंबर
बर्मामाइंस लूटकांड में लुटेरों ने पैशन प्रो बाइक पर जो नंबर (जेएच05बीआर-8229) लिखा था, पुलिस ने जांच में पाया है कि वह नंबर स्कूटी का है. पुलिस अनुमान लगा रही है बाइक चोरी की है या फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लुटेरों ने फेक नंबर लिखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें