जिले से युवा कांग्रेस की सदस्यता के लिए मैनुअल 75 रुपये व अॉनलाइन 50 रुपये जमा कराये गये है, हालांकि इसे लेकर हंगामा की आशंका को देखते हुए स्क्रूटनी में सदस्यता का निष्पादन करने का निर्णय लिया गया है. 21 से 25 मई तक बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में इसके लिए स्क्रूटनी होगी. इसमें डिस्ट्रिक रिटर्निंग अॉफिसर मौजूद होंगे.
चुनाव की तिथि घोषित नहीं, नामांकन 27 से. युवा कांग्रेस चुनाव की तिथि घोषित किये बिना पहली बार नामांकन की घोषणा की गयी है. नामांकन आगामी 27 मई से बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में शुरू होगा. शुक्रवार को नामांकन व स्क्रूटनी की तिथि की सूचना युवा कांग्रेस कमेटी की वर्तमान टीम को भेजी गयी.