19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग का छात्र हॉस्टल में मिला मृत

वेल्लोर/जमशेदपुर. वीआइटी वेल्लोर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे जमशेदपुर के नल्लम सथ्या भाष्कर संतोष गुरुवार को अपने कॉलेज के हॉस्टल के बाथरूम में मृत पाया गया. उसके पिता एनवी रामा राव कदमा इसीसी फ्लैट में रहते हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वे वेल्लोर के लिए रवाना हो गये हैं. […]

वेल्लोर/जमशेदपुर. वीआइटी वेल्लोर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहे जमशेदपुर के नल्लम सथ्या भाष्कर संतोष गुरुवार को अपने कॉलेज के हॉस्टल के बाथरूम में मृत पाया गया. उसके पिता एनवी रामा राव कदमा इसीसी फ्लैट में रहते हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद वे वेल्लोर के लिए रवाना हो गये हैं.

संतोष की मौत की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी के अनुसार संभवत: सेमेस्टर परीक्षा में कम अंक आने के दबाव के कारण वह बेहद परेशान था और उसने इसके दबाव में अपनी जान दे दी. संतोष एफ ब्लॉक के रामानुजर ब्लॉक के रूम नंबर 222 में अपने तीन अन्य सहपाठियों के साथ रहता था. गुरुवार को वह दोपहर 3.30 बजे बाथरूम गया और आधे घंटे बाद भी बाहर नहीं आया. उसके रूममेट्स को शंका हुई और उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया. बाद में, उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसने अपना मुंह चारों ओर से टेप से बंद कर लिया था, ताकि आवाज बाहर ना जा सके. संतोष के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर भेज दिया है.

लोयोला का पूर्व छात्र रहा है भाष्कर संतोष
भाष्कर संतोष लोयोला का पूर्व छात्र रहा है. 2008 से 2013 तक की पढ़ाई उसने लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर से की है. उसके बाद उसने इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए विशाखापत्तनम से कोचिंग की. 2015 में उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में वीआइटी वेल्लोर में दाखिला लिया. यह उसका दूसरा वर्ष था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें