यहां घटना के बाद आस-पास की दवा दुकान समेत अन्य सभी दुकानें बंद हो गयी. सीतारामडेरा पुलिस जांच करने पहुंची. पुलिस को लोगों से घटना की जानकारी दी. घटना स्थल पर गये पुलिस पदाधिकारी खोखा खोजने के बजाय भीड़ में शामिल लोगों को ही खोखा खोजने में लगा दिया और वहां से चले गये. इधर दहशत में चिंटू पोद्दार भागते हुए थाना पहुंचे और पुलिस को भुइयांडीह निवारण गली में रहने वाले रवि किशोर उर्फ राजू किशोर तथा जंबो टावर के समीप रहने वाले अजय शुक्ला के खिलाफ रंगदारी नहीं देने पर गोली चलाने का मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
भुइयांडीह में युवक पर चलायी गोली
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के भुइयांडीह में कभी शराबी तांडव मचाते हैं और कभी अपराधी. गुरुवार की रात को भी युवकों ने पुलिस से बेखौफ होकर भुइयांडीह चौक के पास दवा खरीदने गये बल्ले कॉम्प्लेक्स के समीप निवासी चिंटू पोद्दार पर गोली चलायी गयी. गोली पैर को छूते हुए निकल गयी. मामले में दो आरोपी रवि किशोर […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के भुइयांडीह में कभी शराबी तांडव मचाते हैं और कभी अपराधी. गुरुवार की रात को भी युवकों ने पुलिस से बेखौफ होकर भुइयांडीह चौक के पास दवा खरीदने गये बल्ले कॉम्प्लेक्स के समीप निवासी चिंटू पोद्दार पर गोली चलायी गयी. गोली पैर को छूते हुए निकल गयी. मामले में दो आरोपी रवि किशोर व अजय शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है.
चिंटू पोद्दार ने बताया कि वह अपने साथी सुजल बहादुर के साथ भुइयांडीह साईं मेडिकल दुकान में दवा खरीदने गया था. सुजय उसकी एफजेड बाइक पर बैठा था. दुकान से दवा खरीद कर जैसे ही बाहर निकला, वहां पहले से एक राजनीतिक दल का स्टीकर लगी एक अन्य एफजेड बाइक पर खड़े रवि किशोर और अजय शुक्ला ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. रवि किशोर ने पिस्टल सटा कर अपनी बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. विरोध करने पर फायरिंग की. वह वहां से भाग निकला. फायरिंग के बाद भगदड़ मच गयी और दोनों से फरार हो गये.
होली से चल रहा है विवाद. जानकारी के मुताबिक होली के दिन शराब के नशे में चिंटू की रवि किशोर पांडेय के बीच मारपीट हुई थी. चिंटू ने रवि की इनोवा का शीशा फोड़ दिया था. दोनों के बीच आपसी सुलह हो गया था, लेकिन रंजिश बरकरार थी. इसी घटना को लेकर फायरिंग की बात पुलिस बता रही है, जबकि चिंटू के मुताबिक रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement