मुख्य सचिव का निर्देश, नये भूखंड का मुआयना करेगी टीम
Advertisement
वीमेंस कॉलेज को शहर में ही भूखंड उपलब्ध कराने की कवायद
मुख्य सचिव का निर्देश, नये भूखंड का मुआयना करेगी टीम कॉलेज को मलियंता के बजाय सिदगोड़ा में मिल सकती है जमीन जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को महिला विवि का दर्जा मिलने के बाद इसे अस्तित्व में लाने की दिशा में कॉलेज से लेकर राज्य सरकार के स्तर तक प्रयास चल रहा है. इस क्रम […]
कॉलेज को मलियंता के बजाय सिदगोड़ा में मिल सकती है जमीन
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को महिला विवि का दर्जा मिलने के बाद इसे अस्तित्व में लाने की दिशा में कॉलेज से लेकर राज्य सरकार के स्तर तक प्रयास चल रहा है. इस क्रम में जिला प्रशासन की ओर से कॉलेज को शहर के करीब 20 किलोमीटर दूर मलियंता में 20 एकड़ भूखंड उपलब्ध कराया गया है.
लेकिन राज्य सरकार के स्तर पर कॉलेज को शहर में ही भूखंड उपलब्ध कराने का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव ने इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देश दिया है, ताकि महिला विवि में छात्राओं को दूर व शहर से बाहर न जाना पड़े. अत: महिला विवि के लिए सिदगोड़ा में एक भूखंड देखा गया है, जो 20 या 25 एकड़, तो नहीं लेकिन कुछ कम है. संभवत: जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भूखंड का मुआयना करेगी. उसके बाद उसे कॉलेज के नाम हस्तानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. हालांकि फिलहाल इस मसले पर आधिकारिक रूप से कोई कुछ नहीं कह रहा है.
लेकिन कॉलेज प्रशासन भी ग्रामीण क्षेत्र के बजाय शहरी क्षेत्र में भूखंड उपलब्ध कराने की पहल को लेकर संतुष्ट है. यदि शहर में भूखंड उपलब्ध हो जाता है, तो छात्राओं के साथ ही कॉलेज के प्रशासनिक कार्य व अन्य गतिविधियों के संचालन में भी सहूलियत होगी. भूखंड के मसले पर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ पूर्णिमा कुमार पिछले दिनों संबंधित अधिकारी से मिलीं थीं. लेकिन उन्होंने फिलहाल इस मसले पर कुछ कहने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement