Advertisement
न्यू मानगो में जोर पकड़ा रियल एस्टेट कारोबार
जमशेदपुर : पारडीह से लेकर डिमना चौक के आसपास का एरिया (न्यू मानगो) में रियल एस्टेट का कारोबार तेजी से फैल रहा है. भविष्य की संभावनाएं देख जहां एक ओर बिल्डरों ने इस ओर अपना रुख किया है वहीं बड़े पैमाने पर यहां निवेश भी हो रहा है. इस इलाके में शहर का एक मात्र […]
जमशेदपुर : पारडीह से लेकर डिमना चौक के आसपास का एरिया (न्यू मानगो) में रियल एस्टेट का कारोबार तेजी से फैल रहा है. भविष्य की संभावनाएं देख जहां एक ओर बिल्डरों ने इस ओर अपना रुख किया है वहीं बड़े पैमाने पर यहां निवेश भी हो रहा है. इस इलाके में शहर का एक मात्र रिटेल का कारोबार बिग बाजार और इंटरटेनमेंट हब आइलेक्स है. बालीगुमा पावर ग्रिड का निर्माण चल रहा है. नये पुल और फोर लेन सड़क बन रही है. विकास कार्यों की तेज गति को देखते हुए यहां निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं. आवासीय या कॉमर्शियल बिल्डिंग की मांग तेजी से बढ़ी है और इस क्षेत्र में बिजनेस के प्रति खास रुझान दिख रहा है.
सरकार ने भी इस क्षेत्र में कई नयी योजनाओं की शुरुआत की है, जिसके तहत शांति निकेतन अस्पताल और इको पार्क का निर्माण शुरू किया गया है. बिल्डिंग निर्माण के क्षेत्र में आशियाना, मधुसूदन बिल्डर्स के हाइराइज टावर, इनफिनिटी और दी एट्रियम और अन्य बिल्डर्स जैसे वसुंधरा एस्टेट और अन्य भी यहां निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा इस इलाके में अंतरराष्ट्रीय और बड़े ब्रांड के शो रूम भी खुल रहे हैं, जिनमें महिंद्रा, रायल इनफील्ड, यामाहा जैसे शो रूम शामिल हैं.
न्यू मानगो न्यू बिजनेस स्कोप
डिमना चौक से पारडीह चौक के बीच आवासीय से लेकर कॉमर्शियल बिल्डिंग की डिमांड है पूरा क्षेत्र बेहतर कारोबारी स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.
-शांतनु कुमार, सीइओ, मधुसूदन बिल्डर्स व डेवलपर्स लिमिटेड
रियल एस्टेट की बेहतर संभावना
रियल एस्टेट के कारोबार की इस क्षेत्र में बेहतर संभावना दिख रही है. नये प्रोजेक्ट की बुकिंग भी काफी तेजी से हो रही है.
-संदीप कुमार, सेल्स मैनेजर, आशियाना
हर क्षेत्र में डेवलपमेंट हो रहा है
मानगो क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं दिख रही हैं. चौतरफा विकास हो रहा है इसलिए लोग इस क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं.
-आरएन सिंह, जीएम, वसुंधरा एस्टेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement