28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में 40, सरायकेला-खरसावां में 23.6 प्रतिशत आैर झारखंड में 28 प्रतिशत काे ही मिला लाभ, जिले में मात्र 20,776 महिलाओं काे कनेक्शन

जमशेदपुर : झारखंड में उज्ज्वला याेजना के तहत 23.63 लाख महिलाअाें का चयन किया गया है. इसमें से 6.62 लाख (28 फीसदी) काे ही कनेक्शन दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम में 19.5, सरायकेला में 40 आैर पश्चिमी सिंहभूम में 23.6 प्रतिशत काे इस योजना का लाभ मिल पाया है. शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए […]

जमशेदपुर : झारखंड में उज्ज्वला याेजना के तहत 23.63 लाख महिलाअाें का चयन किया गया है. इसमें से 6.62 लाख (28 फीसदी) काे ही कनेक्शन दिया गया है. पूर्वी सिंहभूम में 19.5, सरायकेला में 40 आैर पश्चिमी सिंहभूम में 23.6 प्रतिशत काे इस योजना का लाभ मिल पाया है. शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए अगले माह से हर प्रखंड आैर मुहल्लाें में संबंधित एजेंसियाें-जनप्रतिनिधियाें के साथ कंपनियां शिविर लगाकर लाभुकाें काे लाभ पहुंचायेंगी.

उज्ज्वला याेजना के संबंध में मंगलवार काे बर्मामाइंस देव स्थान भवन में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में नाेडल अॉफिसर निशांत कुमार, सेल्स अॉफिसर राजेश कुमार सिंह आैर अंबे इंडेन के दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि लाभुकाें काे मुफ्त में भरा हुआ सिलेंडर, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर, गैस बुक, अन्य खर्च नहीं लेते हुए प्रदान करना है. पहली बार सिलेंडर जब मुफ्त में मिलेगा ताे उसकी सब्सिडी भी लाभुक के खाते में जायेगी. दूसरे माह में सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी की लगभग 215 रुपये की राशि उसे मदद करेगी. 2011 के आंकड़ाें काे आधार वर्ष बनाकर एक परिवार की एक महिला काे कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन लेनेवाले लाभुक की उम्र 18 साल अवश्य हाेनी चाहिए.

काेल्हान में याेजना
पूर्वी सिंहभूम : 1,26 306 महिला लाभुक का चयन. 24,901 का केवाइसी सत्यापित, 20,776 काे कनेक्शन दिया गया है. यह आंकड़ा 19.5 प्रतिशत है.
सरायकेला-खरसावां : 54,078 का चयन, 22,109 का केवाइसी सत्यापित. 20,886 काे कनेक्शन दिया गया. लाभुकाें का आंकड़ा 40 प्रतिशत.
पश्चिम सिंहभूम : 1,09,815 लाभुकाें का चयन, 25,964 का केवाइसी सत्यापित. इनमें से 24,108 काे कनेक्शन मिला. लाभुकाें का प्रतिशत 23.6.
जिला में 38 एजेंसियां 19 आैर बढ़ेंगी
देश में 37 कराेड़ लाेगाें के पास कनेक्शन हैं. वर्तमान में जिला में 38 गैस एजेंसियाें से 3,03, 578 उपभाेक्ताआें काे गैस कनेक्शन हैं. इंडियन अॉयल के 23, एचपी के सात आैर बीपीसीएल के 8 डिस्ट्रीब्यूटर जिला में उपभाेक्ताआें काे सेवा प्रदान कर रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम में 19 नये डीलर आैर बनेंगे.
पूर्वी सिंहभूम : आइआेसी 2,32,009. एचपी 45,659. बीपी 25900.
पश्चिमी सिंहभूम : आइआेसी 35339. एचपी 36811. बीपी 58041.
सरायकेला-खरसावां : आइआेसी 61184. एचपीबीपी 25631. बीपी 25016

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें