Advertisement
मैगजीन-गोली लेकर पहुंचा थाना, ओडी अफिसर ने भगाया
जमशेदपुर. कानून के रखवाले न्याय देने के बजाय जब थाने से यह कहकर भगा दे कि भागाे यहां से झूठा मुकदमा दर्ज करने आते हो.. तो इंसाफ कहां मिलेगा. ऐसी ही एक घटना मंगलवार को आजादनगर थाना में घटी. रात पौने आठ बजे के लगभग एक व्यक्ति घबराया हुआ हाथ में मैगजीन व दो गोली […]
जमशेदपुर. कानून के रखवाले न्याय देने के बजाय जब थाने से यह कहकर भगा दे कि भागाे यहां से झूठा मुकदमा दर्ज करने आते हो.. तो इंसाफ कहां मिलेगा. ऐसी ही एक घटना मंगलवार को आजादनगर थाना में घटी. रात पौने आठ बजे के लगभग एक व्यक्ति घबराया हुआ हाथ में मैगजीन व दो गोली लेकर आजादनगर थाना पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसे मारने आये थे. भागने के क्रम में मैगजीन व गोली गिर गयी. आजादनगर थाना में मौजूद पुलिसकर्मी बीएन सिंह ने व्यक्ति की बातों को गंभीरता से लेने के बजाय, उन्हें थाना से भगा दिया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज व्यक्ति हताश होकर अपने घर चला गया.
बाइक पर आये थे युवक. जानकारी के मुताबिक ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर दो में एक व्यक्ति खड़ा था. तभी बाइक से दो युवक पहुंचे और उसे इशारा करते हुए गालियां देने लगे. व्यक्ति ने जब विरोध किया, तो बाइक के पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल तान कर गोली चलाने का प्रयास किया. व्यक्ति ने शोर मचाया. पकड़े जाने के भय से बाइक सवार दोनों युवक भागने लगे. इसी दौरान पिस्टल की मैगजीन और दो गोलियां गिर गयी. व्यक्ति ने मैगजीन और गोलियां उठायी और भागते हुए पहले कपाली थाना पहुंचा. वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने घटना स्थल आजादनगर थाना होने पर आजादनगर थाना जाने की सलाह दी. व्यक्ति रात में आजादनगर थाना पहुंचा, जहां उसे थाना से भगादिया गया.
एक व्यक्ति थाने में मैगजीन और गोली लेकर आया था. व्यक्ति पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था. किसी अपराधी का नाम नहीं बता रहा था. हम हाईकोर्ट के काम से रांची में हैं. थाने में मौजूद बीएन सिंह ने उन्हें घटना की जानकारी दी. मामला संदिग्ध होने पर बीएन सिंह ने थाना से चले जाने को कहा गया.
जितेंद्र ठाकुर, थानेदार, आजादनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement