पड़ोसी की मदद से उसने अपनी एजेंसी के लोगों को घटना की सूचना दी. एजेंसी के लोगों ने ही उसे कहानी गढ़ने का निर्देश दिया था. इससे साबित होता है कि पैसे खर्च करने के बाद भी सुरक्षा भगवान भरोसे मिलती है. इसलिए एसपी के माध्यम से एजेंसी का लाइसेंस रद्द करवाया जायेगा. एजेंसी अपने एक-एक गार्ड से लगातार दो-तीन से दिन ड्यूटी चेक करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही विशेष परिस्थिति में संपर्क करने के लिए उनके पास कोई फोन या कोई अन्य व्यवस्था नहीं रहती है.
Advertisement
सुरक्षा एजेंसी ट्रिपल एस पर होगी कार्रवाई, अकेले में डर लगने की वजह से गार्ड चला गया था बैरक
आदित्यपुर. टिस्को वर्क्स इंजीनियरिंग को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के एक घर में रविवार तड़के हुई चोरी मामले में पुलिस सुरक्षा एजेंसी ट्रिपल एस पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घर में तैनात गार्ड प्रसून दास ने स्वीकार किया कि उसे सुनसान जगह होने के नाते […]
आदित्यपुर. टिस्को वर्क्स इंजीनियरिंग को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के एक घर में रविवार तड़के हुई चोरी मामले में पुलिस सुरक्षा एजेंसी ट्रिपल एस पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घर में तैनात गार्ड प्रसून दास ने स्वीकार किया कि उसे सुनसान जगह होने के नाते अकेले में डर लग रहा था और वह रात 11 बजे सोने के लिए अपने बैरक चला गया था. सुबह जब वह वहां आया तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है.
कीमती चीजों पर था चोरों का ध्यान
थाना प्रभारी के अनुसार जिस घर में चोरी हुई उसके गृहस्वामी फिलहाल नहीं पहुंचे हैं. फोन पर उनसे बात हुई है. चोरों का ध्यान सिर्फ कीमती चीज जैसे आभूषण या नकद पर था, इसलिए घर में रखे लैपटॉप और टीवी आदि सुरक्षित है. गृहस्वामी आने के बाद बतायेंगे कि कितने की आभूषण व नकद की चोरी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement