जमशेदपुर : सुंदरनगर के कुदादा में ठनका गिरने से बागबेड़ा लाल बिल्डिंग निवासी सह नटराज बैंड के मालिक संतोष राम की मौत हो गयी. इसी घटना में संतोष की सरहज घायल महिला सुनीता देवी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए परिवार वाले टीएमएच ले गये.
सूचना पाकर जिला पार्षद किशोर यादव समेत संतोष राम के पिता जयश्री राम और महिला के परिवार वाले पहुंच गये थे. संतोष राम के शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया गया है. सुनीता देवी खासमहल सदर अस्पताल में काम करती है और टेल्को प्रेमनगर की रहने वाली है. सुनीता के पति का निधन हो चुका है. इधर, संतोष राम शादी शुदा है और उसकी बेटी है. एक बेटी दस वर्ष की है व दूसरी पांच वर्ष की है.
सुंदरनगर थाना में लाल बिल्डिंग निवासी श्यामनगर (शिवसाई मंदिर) मृतक संतोष राम की पत्नी कांति देवी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि मृतक संतोष राम अपने मृत साला की पत्नी को किराया का घर खोजने के लिए कुदादा गया था, जिस दौरान तेज आंधी बारिश में ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.