झारखंड हाउसिंग बोर्ड ने शुरू की कार्रवाई
Advertisement
दो दर्जन मकानों को खाली करने का नोटिस छोटागोविंदपुर
झारखंड हाउसिंग बोर्ड ने शुरू की कार्रवाई जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी में झारखंड आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से रहने वाले दो दर्जन मकान मालिकों-दुकान को आवास बोर्ड की ओर से नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा गया है. यह नोटिस शेषनगर समेत अास-पास में मकान मालिक अरविंद साहू, भारती, अनिल […]
जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी में झारखंड आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से रहने वाले दो दर्जन मकान मालिकों-दुकान को आवास बोर्ड की ओर से नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा गया है. यह नोटिस शेषनगर समेत अास-पास में मकान मालिक अरविंद साहू, भारती, अनिल शर्मा, पांडेय निवास समेत दर्जनों लोगों को दिया गया है. गौरतलब हो कि एनएच 33 पिपला से लुआबासा होते हुए छोटागोविंदपुर फोर लेन रोड बनना है.
इसके लिए झारखंड आवास बोर्ड अौर जमशेदपुर अंचल के आमीनों ने सर्वे कर छोटागोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी अौर आस-पास अतिक्रमण चिह्नित किया था. उक्त अतिक्रमण हटाकर 25 मीटर चौड़ा फोर लेन रोड बनाया जायेगा. पहली कड़ी में जमशेदपुर सीओ ने अनाबाद सरकार की जमीन पर अवैध रूप से रहने वाले 53 लोगों पर बीपीएलइ केस दर्ज किया अौर उसकी अभी सुनवाई हो रही है. वहीं अब हाउसिंग बोर्ड में अवैध रूप से रहने वाले 147 (चिह्नित किये गये) लोगों में से दो दर्जन से ज्यादा मकान-दुकानों को नोटिस दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement