Advertisement
मुआवजा को लेकर भाजपाइयों का हंगामा
61 हजार रुपये देने पर बनी सहमति लिफ्ट में गिरकर सुरक्षाकर्मी अर्जुन शर्मा की मौत का मामला जमशेदपुर. लिफ्ट में गिरकर सुरक्षाकर्मी अर्जुन शर्मा की मौत के मामले परिजनों को मुआवजा दिलवाने की मांग पर भाजपा ने रविवार को दो घंटे तक एमजीएम थाने में हंगामा किया. बाद में फ्लैटवासियों की ओर से 61 हजार […]
61 हजार रुपये देने पर बनी सहमति
लिफ्ट में गिरकर सुरक्षाकर्मी अर्जुन शर्मा की मौत का मामला
जमशेदपुर. लिफ्ट में गिरकर सुरक्षाकर्मी अर्जुन शर्मा की मौत के मामले परिजनों को मुआवजा दिलवाने की मांग पर भाजपा ने रविवार को दो घंटे तक एमजीएम थाने में हंगामा किया. बाद में फ्लैटवासियों की ओर से 61 हजार रुपये देने पर सहमति बनी. थाना में तत्काल 20 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दे दिये गये तथा शेष राशि एक दो दिन में देने की बात कहीं. इसके अलावा पुलिस ने सुरक्षा एजेंसी के मालिक द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. शाम में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया.
एजेंसी का मालिक फरार, हत्या का मामला दर्ज करने की मांग. सुरक्षाकर्मी अर्जुन शर्मा शिवम एजेंसी में काम करता था. एजेंसी का मालिक परतुंजय शर्मा (शंकोसाइ निवासी) घटना के बाद से फरार है. भाजपा नेता विकास सिंह ने एजेंसी के मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement