Advertisement
ज्ञापन के लिए डीसी ने नियुक्त किया सिटी मैनेजर
जमशेदपुर : सलिम एकता मंच द्वारा इंसाफ महासभा के समापन के अवसर पर राष्ट्रपति, पीएम, गृहमंत्री, राज्यपाल आैर सीएम के नाम प्रेषित एक ज्ञापन उपायुक्त काे साैंपा जाना था. गृहमंत्री के नेतृत्व में आयाेजित बैठक में शामिल हाेने के लिए उपायुक्त दिल्ली चले गये. उन्हाेंने मानगाे अक्षेस के सिटी मैनेजर सफी उर रहमान काे नियुक्त […]
जमशेदपुर : सलिम एकता मंच द्वारा इंसाफ महासभा के समापन के अवसर पर राष्ट्रपति, पीएम, गृहमंत्री, राज्यपाल आैर सीएम के नाम प्रेषित एक ज्ञापन उपायुक्त काे साैंपा जाना था.
गृहमंत्री के नेतृत्व में आयाेजित बैठक में शामिल हाेने के लिए उपायुक्त दिल्ली चले गये. उन्हाेंने मानगाे अक्षेस के सिटी मैनेजर सफी उर रहमान काे नियुक्त किया था. मंच पर पहुंच कर सफीउर रहमान ने इंसाफ महासभा के हाजी शेख बदरुद्दीन, बाबर खान, सनाउल्लाह अंसारी, फिराेज खान, आफताब अहमद सिद्दकी, एसएम हैदर, जकी अजमल साेनू, रियाज शरीफ, सनाउल्लाह अंसारी के हाथाें पारित प्रस्तावाें का मांग पत्र स्वीकार किया. सफी उर रहमान ने कहा कि इसे उचित माध्यम से भेजा जायेगा.
इनकी उपस्थित रही महत्वपूर्ण. सभा की अध्यक्षता शेख बदरुद्दीन, संचालन हाजी फिराेज खान ने किया, जबकि समाप्ति के समय दुआ साकची जामा मसजिद के इमाम गजाली ने की. सभा में तिलावत ए कलाम पाक कारी असलम रब्बानी ने पढ़ कार्यक्रम की शुरूआत की. जियाइया दारुल किरअत के छात्राें ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा तराना पेश किया.
इमारत ए शरिया के प्रमुख काजी सऊद आलम ने स्वागत भाषण दिया. सभा काे माैलाना फरीद सिवानी, माैलना सलाउद्दीन, हाफिज अनवर, मुफ्ती निशात, सैय्यद माेहम्मद हसन रिजवी, एसएम हैदर, माैलाना उमैर सल्फी, एसआरए रिजवी छब्बन, शहनवाज अहमद, जकी अजमल साेनू, बाबर खान, रियाज शरीफ, हाफिज हासिम, अकबर एेनी, हाफिज असरार अहमद के अलावा अन्य कुछ लाेगाें ने भी संबाेधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement