आरोपी के पास से रंगदारी के नाम पर लिये मोबाइल व बाइक बरामद
Advertisement
रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास से रंगदारी के नाम पर लिये मोबाइल व बाइक बरामद आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के अंडा होटल चौक के पास खाना बना रहे चालक अवधेश प्रसाद से 23 अप्रैल रंगदारी लिये जाने के मामले में पुलिस ने अविनाश कारवा गांधीनगर (आदित्यपुर दो) तथा सपन मुखी (रेलवे कॉलोनी) को गिरफ्तार कर लिया. वादी […]
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के अंडा होटल चौक के पास खाना बना रहे चालक अवधेश प्रसाद से 23 अप्रैल रंगदारी लिये जाने के मामले में पुलिस ने अविनाश कारवा गांधीनगर (आदित्यपुर दो) तथा सपन मुखी (रेलवे कॉलोनी) को गिरफ्तार कर लिया. वादी से अपराधियों ने 1500 रुपये नकद व दो माेबाइल फोन रंगदारी स्वरूप ले लिया था. यह जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अविनाश कारवा पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है.
इन दोनों के पास अविनाश के पास से दो नोकिया व सपन के पास से दो सैमसंग मोबाइल फोन के अलावा एक पल्सर मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 05बीएम 5076) बरामद किये गये हैं. अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में श्री सिंह के अलावा सअनि लखन उरांव, शशि भूषण प्रसाद व आरक्षी संजय कुमार शामिल थे. प्रयुक्त बाइक नंबर से मिली सुराग. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि घटना के बाद वादी के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी थी. घटना को उक्त अंजाम देने में उक्त मोटरसाइकिल का उपोयग किया था. दोनों अभियुक्तों का सुराग इसी मोटरसाइकिल के नंबर से मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement