जमशेदपुर के उपभोक्ताओं को मिला डेली प्राइसिंग योजना का फायदा
Advertisement
पेट्राेल 24, डीजल 26 पैसे सस्ता
जमशेदपुर के उपभोक्ताओं को मिला डेली प्राइसिंग योजना का फायदा जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग याेजना के तहत पांचवें दिन जमशेदपुर के 43 पेट्राेल पंपाें पर पेट्राेल-डीजल के दाम में बदलाव देखने काे मिला. पेट्राेल की कीमत में 24 पैसे आैर डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर कमी देखने काे मिली. 3-4 मई काे […]
जमशेदपुर : डेली प्राइसिंग याेजना के तहत पांचवें दिन जमशेदपुर के 43 पेट्राेल पंपाें पर पेट्राेल-डीजल के दाम में बदलाव देखने काे मिला. पेट्राेल की कीमत में 24 पैसे आैर डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर कमी देखने काे मिली. 3-4 मई काे पेट्राेलियम कंपनियाें ने तेल के दाम में किसी तरह की कमी नहीं की थी.
नयी कीमतें शुक्रवार (5 मई) के लिए लागू हाेंगी, जाे गुरुवार रात 12 बजे से प्रभावी हाे जायेंगी. हिंदुस्तान पेट्राेलियम में पेट्राेल 69.11 (69.35), डीजल 60.02 (60.27), भारत पेट्राेलियम में पेट्राेल 69.09 (69.33), डीजल 59.99 (60.25) अाैर इंडियन अॉयल में पेट्राेल 69.09 (69.33) डीजल 59.99 (60.25) प्रति लीटर हाे गयी है. देश भर में पांच शहराें में पेट्राेलियम कंपनियाें द्वारा डेली प्राइसिंग याेजना की शुरूआत की गयी है, जिसमें जमशेदपुर काे भी शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement