7 से 9 जनवरी को जमशेदपुर, 11 से 13 जनवरी को मानगो अौर 17 से 19 जनवरी तक आदित्यपुर का हुआ था सर्वेक्षण
Advertisement
जमशेदपुर की स्वच्छता रैकिंग में हुआ सुधार, पुराना स्थान पाने की है चुनौती
7 से 9 जनवरी को जमशेदपुर, 11 से 13 जनवरी को मानगो अौर 17 से 19 जनवरी तक आदित्यपुर का हुआ था सर्वेक्षण जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन की तीन सदस्यीय टीम ने 7 से 9 जनवरी तक जमशेदपुर (जेएनएसी अौर जुस्को क्षेत्र) का सर्वे किया था. मिशन के सीनियर क्वालिटी इंजीनियर यशवंत कुमार, क्वालिटी […]
जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन की तीन सदस्यीय टीम ने 7 से 9 जनवरी तक जमशेदपुर (जेएनएसी अौर जुस्को क्षेत्र) का सर्वे किया था. मिशन के सीनियर क्वालिटी इंजीनियर यशवंत कुमार, क्वालिटी इंजीनियर प्रणव नायक अौर रणधीर सिंह की टीम 7 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित होटल बुलेवर्ड से शहर में सर्वेक्षण की शुरुआत की थी अौर बिष्टुपुर बाजार समेत आसपास के क्षेत्र, साकची जामा मसजिद के नजदीक, जुबिली पार्क में खाद प्लांट, मानगो बस स्टैंड,
साकची कालीमाटी रोड, बारीडीह भोजपुर कॉलोनी, बारीडीह बाजार के नजदीक बिरसा नगर जाने वाला रोड, बिरसानगर दास बस्ती साकची रामलीला मैदान के समीप समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया था अौर इन क्षेत्रों में सफाई, सफाई की व्यवस्था, शौचालय, यूरिनल में स्वच्छता, डस्टबीन की व्यवस्था, डस्टबीन से कचरा उठाव, कचरा निस्तारण, गीला अौर सूखा कचरा का उठाव व प्रबंधन, स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता का सर्वे किया था अौर दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से फिडबैक भी लिया था. इसके बाद टीम ने 11 से 13 जनवरी तक मानगो के विभिन्न क्षेत्रों अौर 17 से 19 जनवरी तक आदित्यपुर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था.
जनवरी में हुए सर्वेक्षण का गुरुवार को परिणाम जारी किया गया अौर जमशेदपुर दस लाख की आबादी वाले शहरों में पूर्वी जोन का पहला स्वच्छ शहर, 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले 434 शहरों में 64 वां स्थान पाया. 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले 434 शहरों में मानगो को 131 अौर आदित्यपुर को 144 वां स्थान प्राप्त हुआ. 2017 में शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले 434 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया था. जमशेदपुर शहर पूर्व से ही ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर की स्वच्छता रैकिंग खराब हुई थी. वर्ष 2014 में 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले 476 में सर्वे कराया गया था, जिसमें जमशेदपुर को 109 वां स्थान मिला था. 2016 में 10 लाख आबादी वाले 73 शहरों का सर्वे कराया गया था, जिसमें जमशेदपुर को 66वां स्थान मिला था. 2009-10 में जमशेदपुर को पूरे देश में 7वां स्थान मिला था. वेंकैया नायडू ने झारखंड अौर मध्य प्रदेश को सराहा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार वितरण के दौरान झारखंड अौर मध्य प्रदेश में स्वच्छता की दिशा में किये गये प्रयास की सराहना की. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि वेंकेया नायडू ने कहा कि झारखंड अौर मध्य प्रदेश में अोवर अॉल स्वच्छता को लेकर जो कदम उठाया, वह सराहनीय है. मिलियन सिटी में जमशेदपुर का 26वां स्थान. देश भर में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 72 शहर हैं, जिसमें 2017 के स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर के 26वां स्थान मिला है. कैशलेश के बाद स्वच्छता पुरस्कार में भी जमशेदपुर-बोकारो साथ-साथ. दिल्ली में दिसंबर माह में आयोजित डिजिधन मेले में झारखंड से दो जिले जमशेदपुर अौर बोकारो को कैशलेश में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार मिला था अौर जमशेदपुर के उपायुक्त एवं बोकारो के उपायुक्त ने पुरस्कार ग्रहण किया था. एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में जमशेदपुर अौर चास को पुरस्कार मिला अौर जमशेदपुर एवं बोकारो के उपायुक्त ने पुरस्कार ग्रहण किया.
रैकिंग सुधरी, अगले साल अौर बेहतर करने का प्रयास करेंगे : उपायुक्त
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि जमशेदपुर को पूर्वी जोन की 10 लाख आबादी वाला स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है, जो शहर के लिए गौरव की बात है. जमशेदपुर की स्वच्छता रैकिंग में सुधार के लिए तय मापदंड खुले में शौच मुक्त, कचरा कलेक्शन, कचरा को अलग-अलग करना, डस्टबीन की व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की गयी थी. सर्वेक्षण करने वाली टीम ने न तय मापदंड का सर्वे किया, बल्कि लोगों से जो शौचालय का निर्माण हुआ है उसका उपयोग वास्तव में होता है या नहीं, साफ-सफाई होती है या नहीं इन सभी का फीडबैक लिया, जिसके आधार पर जमशेदपुर को पुरस्कार मिला है. उपायुक्त ने कहा कि पूर्व की तुलना में जमशेदपुर की रैकिंग में सुधार हुआ है अौर अगले साल अौर बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement