अमेरिकन काउंसेलेट जनरल की वाइस काउंसिल ने एसएसपी अौर एडीसी से मुलाकात की
Advertisement
शहर में मौजूद अमेरिकियों की सुरक्षा का हाल जाना
अमेरिकन काउंसेलेट जनरल की वाइस काउंसिल ने एसएसपी अौर एडीसी से मुलाकात की जमशेदपुर : शहर में रहने वाले अमेरिकियों की परेशानी-सामाजिक सुरक्षा को जानने के लिए वाइस काउंसिल मेडलीन एएम मेहोन के नेतृत्व में कोलकाता स्थित यूएस कांउसिलेट जनरल की दो सदस्यीय टीम बुधवार को जमशेदपुर पहुंची. डीसी की अनुपस्थिति में एडीसी सुनील कुमार […]
जमशेदपुर : शहर में रहने वाले अमेरिकियों की परेशानी-सामाजिक सुरक्षा को जानने के लिए वाइस काउंसिल मेडलीन एएम मेहोन के नेतृत्व में कोलकाता स्थित यूएस कांउसिलेट जनरल की दो सदस्यीय टीम बुधवार को
जमशेदपुर पहुंची.
डीसी की अनुपस्थिति में एडीसी सुनील कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर वाइस काउंसिल का स्वागत किया. एडीसी के साथ जाकर वाइस काउंसिल ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मुलाकात की अौर शहर में रहने वाले अमेरिकियों के संबंध में जानकारी मांगी. एसएसपी ने बताया कि टूरिस्ट वीजा पर चार अमेरिकी इन दिनों शहर में आये हुए हैं. वाइस काउंसिल ने शहर में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को किसी तरह की दिक्कत, सोशल सिक्यूरिटीज समेत अन्य मुद्दों की जानकारी ली.
वाइस काउंसिल ने एडीसी से जानकारी ली कि अगर कोई अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन करता तो उसका जन्म प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र, पता तथा चरित्र का सत्यापन किसके द्वारा किया जायेगा. एडीसी ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र एवं पता के सत्यापन के लिए जिला दंडाधिकारी( उपायुक्त) को संबोधित कर पत्र भेजें, जिसके बाद सत्यापन कर रिपोर्ट भेज दी जायेगी. चरित्र सत्यापन एसएसपी स्तर से होगा. शहर में रहने वाले अमेरिकियों के संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद वाइस काउंसिल लौट गयीं. उनके साथ यूएस काउंसिलेट जनरल के काउंसिल सेक्शन आयन मुखर्जी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement