12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के उद्योग, खनन व भूगर्भ विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम की ओर से किया जायेगा कार्यशाला का आयोजन

आदित्यपुर : झारखंड में कोई भी व्यवसाय करना अब आसान होगा. इसके लिए सरकार के विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस इन झारखंड विषय पर सरकार के उद्योग खनन व भूगर्भ विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए […]

आदित्यपुर : झारखंड में कोई भी व्यवसाय करना अब आसान होगा. इसके लिए सरकार के विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस इन झारखंड विषय पर सरकार के उद्योग खनन व भूगर्भ विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम की ओर से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए आयडा सचिव हरि कुमार केशरी ने बताया कि 3 मई से शुरू होने वाले उक्त कार्यक्रम में सभी विभागों व उद्यमी-व्यवसायियों के सभी प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है

इन तीन दिनों तक इस विषय पर विचार मंथन होगा कि राज्य में कोई भी व्यवसाय करना कैसे आसान होगा. इसके लिए क्या नीति लायी जाये और वर्तमान व्यवस्था में क्या सुधार लाया जाये. कार्यशाला का उदघाटन विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल करेंगे. उद्यमी संगठन देंगे विचार. श्री केशरी ने बताया कि उक्त कार्यशाला में झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

, लघु उद्योग भारती, सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष आमंत्रित किये गये हैं. उन्हें आधा-आधा घंटा बोलने का मौका दिया जायेगा. जिसमें वे बतायेंगे कि व्यवसाय करने में क्या कठिनाई है और उसे कैसे दूर किया जा सकता है. उक्त कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग सुधारने का प्रयास किया जायेगा, ताकि निवेशक के बीच झारखंड का आकर्षण बढ़े.

उद्यमियों के प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों को किया गया है आमंत्रित
कृष्णापुर में होगी जमीन वापसी प्रक्रिया
आयडा सचिव श्री केशरी ने बताया कि आसंगी मौजा के कृष्णापुर में उद्योग स्थापना के लिए 36.13 एकड़ भू-अर्जन किया गया था, लेकिन इस जमीन पर मकान आदि होने के कारण जनहित में उक्त जमीन को औद्योगिक कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया गया था. इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आयडा एमडी के निर्देश पर सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. जिसमें प्रखंड के सीओ, सीआइ के अलावा आयडा के सीआइ, अमीन व जिला भूअर्जन पदाधिकारी शामिल हैं. कमेटी ने कृष्णापुर में जमीन की पहचान कर इससे संबंधित वंशावली प्राप्त कर ली है. रैयतों को जमीन वापसी के लिए कृष्णापुर में बैठक कर पूरी स्थिति रखी जायेगी और अनापत्ति प्राप्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें