जमशेदपुर: आरपीएफ और क्राइम ब्रांच ने रविवार को तत्काल टिकट दलाल गिरोह का भंडाफोड़ किया. दलाल की पहचान अमन कुमार और भगवान साह के रूप में की गयी. अमन बजरंग टेकरी, शीतला मंदिर के समीप, बागबेड़ा का रहनेवाला है. वहीं भगवान साह चाईबासा का रहनेवाला है. इन दलालों के पास से टिकट, भरा फॉर्म, खाली फॉर्म, नगद रुपये बरामद किया गया है. छापेमारी करने गयी टीम ने रिजर्वेशन बुकिंग क्लर्क महेश राव से पूछताछ की.
काउंटर नंबर सात से पकड़ाया अमन
टीम ने रविवार सुबह टाटानगर स्टेशन स्थित रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर नंबर 7 से अमन कुमार को उठाया. उसने 1-10 नंबर टिकट के बीच में दलाल सेटिंग कर टिकट लिया. फिर 10 नंबर के बाद भी एक टिकट लिया. यह दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
इसके बाद बुकिंग क्लर्क को भी पूछताछ के लिए आरपीएफ थाना ले जाया गया. वहां क्लर्क का बयान लिया गया. इस कारण काउंटर दो घंटे तक बंद रहा. यात्रियों को दूसरे काउंटर में लाइन लगाकर टिकट लेना पड़ा. जबकि भगवान साह को स्टेशन काउंटर से टिकट लेने के बाद पकड़ा गया. छापेमारी अभियान में आरपीएफ दारोगा एसएन प्रसाद,ओपी गढ़वाल शामिल थे.
जांच के आदेश
सीनियर डीसीएम ने तत्काल समय में टिकट दलाल पकड़े जाने के मामले में जांच के आदेश दिया है. चूंकि टिकट तत्काल के कतार में 1 से 10 नंबर के यात्री के बीच का है.