सर्जरी विभाग में चल रही ओटी में दो दिनों से नहीं है पानी
Advertisement
सर्जरी ओटी से उपकरण लाकर मॉड्यूलर में हुआ ऑपरेशन
सर्जरी विभाग में चल रही ओटी में दो दिनों से नहीं है पानी चार मरीजों का किया गया ऑपरेशन जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग की स्थित काफी खराब है. सर्जरी विभाग में चल रही ओटी में दो दिनों से पानी नहीं है. इसके कारण ऑपरेशन बंद हो गया था. वहीं इमरजेंसी वार्ड में […]
चार मरीजों का किया गया ऑपरेशन
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग की स्थित काफी खराब है. सर्जरी विभाग में चल रही ओटी में दो दिनों से पानी नहीं है. इसके कारण ऑपरेशन बंद हो गया था. वहीं इमरजेंसी वार्ड में बना मॉड्यूलर ओटी में उपकरण नहीं है, जिससे ऑपरेशन किया जा सके. सर्जरी विभाग के ओटी में पानी नहीं होने की वजह से शनिवार को मरीजों के साथ उपकरण भी
लाकर इमरजेंसी वार्ड में स्थित मॉड्यूलर में ऑपरेशन किया गया. इस संबंध में सर्जन डॉ एम के सिन्हा ने बताया कि शनिवार को चार मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के ओटी में लाकर ऑपरेशन किया गया. मॉड्यूलर होते हुए यहां ऑपरेशन से संबंधित कई उपकरण नहीं हैं. उन्होंने बताया कि आज एक मरीज के पैर में घाव, दो के पीठ व घुटने में ट्यूमर के साथ एक अन्य के पैर में ट्यूटर था. चारों का ऑपरेशन किया गया.
मॉड्यूलर ओटी में एसी तक बंद
डॉ एमके सिन्हा ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में बने मॉड्यूलर ओटी में एसी तक नहीं चल रही है. इसके साथ ही उपकरण रखने के लिए ट्राली भी नहीं है. सिस्टर एक-एक उपकरण लेकर खड़ी रहती है. वहीं डॉक्टरों को पहनने के लिए प्लास्टिक शीट भी नहीं है. इसके साथ ही ऑपरेशन से संबंधित कई उपकरण भी नहीं है, जिससे ऑपरेशन किया जा सके. यही कारण है यहां ऑपरेशन करने के लिए सर्जरी विभाग के ओटी से कई समानों को लाना पड़ा. उन्होंने बताया कि मॉड्यूलर ओटी में समान उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षक को कहा गया है, ताकि यहां पर इमरजेंसी में अॉपरेशन किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement