जमशेदपुर: हमारी परेशानी यह है कि हम बच्चों को रहना सिखाते हैं, जबकि उन्हें जीना सिखाया जाना चाहिए ताकि वह बेहतर जीवन जीयें. उक्त बातें गोलमुरी क्लब में इंडियन एसोसिएशन ऑफ पेडियेट्रिक्स के तृतीय वार्षिक सम्मेलन में आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने निचोड़ निकाला.
बच्चों में बढ़े रहे मानसिक तनाव के कारण, निदान और बेहतर माहौल देने पर परिचर्चा का आयोजन किया गया था.
इसमें डॉ प्रगति सिन्हा, टीएमएच के डॉ संजय अग्रवाल, डॉ सरला सुंदर, शिक्षाविद ललिता सरीन, पत्रकार बी विजय मूर्ति, टेल्को अस्पताल के डॉ राजीव शर्मा शामिल हुए. मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के पूर्व जीएम डॉ एस भट्टाचार्य ने सम्मेलन का उद्घाटन किया.