जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में पढ़ रहे दूरस्थ ग्रामीण एसटी-एससी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन कॉलेज आने-जाने की परेशानी से जल्द ही मुक्ति मिलेगी. उनके लिए विश्वविद्यालय परिसर में दो छात्रवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
राज्य कल्याण विभाग की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में सौ-सौ बेड वाले छात्रवास का निर्माण कराया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि छात्रवास के लिए भूखंड चिह्न्ति कर लिया गया है. साथ ही संबंधित प्रस्ताव रिपोर्ट विभाग को भेजा गया है. विभाग की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
ऐसे हुई पहल
हाल ही में छात्र-छात्रओं द्वारा कॉलेज छोड़ने के कारणों की विभागीय स्तर पर समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया था कि गांव से कॉलेज दूर होने की वजह से विद्यार्थी बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए विश्वविद्यालय में ही हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया गया है.