21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में पढ़ेगा केएसएमएस का नीरज

जमशेदपुर: केरला समाजम मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र नीरज कुमार शर्मा को दुनिया के 54 देशों के विद्यार्थियों को दी जाने वाली कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप हासिल हुई है. अब वह इम्पेरियल कॉलेज ऑफ लंदन में मुफ्त में पढ़ाई कर सकेगा. पढ़ाई के अलावा अन्य सभी खर्च भारत और यूके सरकार संयुक्त रूप से वहन करेगी. उसे […]

जमशेदपुर: केरला समाजम मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र नीरज कुमार शर्मा को दुनिया के 54 देशों के विद्यार्थियों को दी जाने वाली कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप हासिल हुई है. अब वह इम्पेरियल कॉलेज ऑफ लंदन में मुफ्त में पढ़ाई कर सकेगा.

पढ़ाई के अलावा अन्य सभी खर्च भारत और यूके सरकार संयुक्त रूप से वहन करेगी. उसे लंदन में मास्टर इन जियो टेक्नीकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए उक्त पुरस्कार दिया गया है. अलग-अलग क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले भारत के कुल 24 विद्यार्थियों को यह स्कॉलरशिप मिली है.

झारखंड के सिर्फ नीरज को ही यह स्कॉलरशिप मिली है. जल्द ही वह लंदन के लिए उड़ान भरेगा. गौरतलब है कि नीरज केएसएमएस के 2007 का छात्र रहा है और उसने दसवीं की परीक्षा 93.6 जबकि 12वीं की परीक्षा 86 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की. इसके बाद बीआइटी मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग किया. एक साल से रांची स्थित एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत है. उक्त स्कॉलरशिप के लिए उसने कुछ महीने पहले ऑनलाइन आवेदन किया था. कई चरण के बाद अंतिम रूप से इंटरव्यू हुआ.

नीरज का इंटरव्यू पूर्व राज्य मंत्री शशि थरूर ने लिया था. इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट की ओर से उसे स्कॉलरशिप के लिए चुना गया. स्कॉलरशिप की अवधि एक साल की है. इस दौरान आने वाले सभी खर्च का वहन सरकार के स्तर पर किया जायेगा. नीरज का बड़ा भाई प्रदीप कुमार एमबीए कर नौकरी कर रहा है. वहीं मंझला भाई विवेक विशाल ने रुड़की से इंजीनियरिंग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें