जमशेदपुर: जमशेदजी नसरवान जी टाटा के 175वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में टाटा स्टील के 10वें टाटा क्रूसिबल कैंपस क्विज का रीजनल राउंड बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता में एक्सएलआरआइ व एनआइटी के छात्रों की टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें एक्सएलआरआइ के छात्र पृथ्वीश दत्ता व अभिषेक पाढ़ी विजेता रहे. एनआइटी के पलक कुमार व आकाश कुमार उप विजेता बने. टाटा स्टील कैपिबिलिटी डेवलपमेंट के चीफ संदीप धीर ने पुरस्कार वितरण किया. विजेता प्रतिभागी मुंबई में होनेवाली जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. क्विज मास्टर की भूमिका श्री गिरि उर्फ पिक ब्रेन ने निभायी.
77 टीमें शामिल हुईं : शहर के अलावा अन्य क्षेत्रों से आयी कॉलेजिएट छात्र-छात्रओं की 77 टीमों ने प्रतियोगिता में शिरकत की. क्रमश: प्रीलिमिनरी रीटेन, सब्सक्वेंट वाइल्ड कार्ड राउंड में चयनित छह टीमों ने के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. पुरस्कार राशि बढ़ी: क्षेत्रीय क्विज की विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये और उप विजेता को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस वर्ष पुरस्कार राशि में वृद्धि की गयी है. प्रथम पुरस्कार (विजेता) में 25 हजार और द्वितीय पुरस्कार (उप विजेता) की राशि में 15 हजार रुपये की वृद्धि की गयी है.