जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन का कमेटी मीटिंग गुरुवार को सुबह नौ बजे से यूनियन कार्यालय में होने जा रही है. इसको लेकर पक्ष और विपक्ष पूरी तरह तैयार है. 27 फरवरी को हुई कमेटी मीटिंग को इस मीटिंग में कंफर्म कराया जायेगा.
सत्ता पक्ष के लोग इसको कंफर्म करा देंगे और इसे पारित करा दिया जायेगा. वहीं, विपक्ष सत्ता पक्ष को जवाब देने की तैयारी में है.
इसको लेकर विरोध की भी रणनीति पूरी तरह तैयार हो चुकी है. गोपनीय तरीके से विरोध की रणनीति बनायी गयी है. विपक्ष कमेटी मीटिंग को कंफर्म करने का विरोध करेगा.