जगदीशपुर : बिहार ग्रामीण बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को महिलाओं व ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला जगदीशपुर थाना के बैजानी गांव का है. ठग रजौन के धरमायचक के मिथुन कुमार के खिलाफ बैजानी की निक्कू देवी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले युवक को पकड़ा
जगदीशपुर : बिहार ग्रामीण बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक को महिलाओं व ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला जगदीशपुर थाना के बैजानी गांव का है. ठग रजौन के धरमायचक के मिथुन कुमार के खिलाफ बैजानी की निक्कू देवी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
रोपित युवक आठ अप्रैल को बैजानी गांव पहुंचा. उसने ग्रामीणों खासकर महिलाओं से कहा कि मैं उद्योग विभाग के जरिये बिहार ग्रामीण बैंक से लोन दिलाने का काम करता हूं. जो लोग लोन लेना चाहते हैं, वे अपने नाम दर्ज करायें. उसके झांसे में आकर निक्कू देवी, रिंकू देवी, गिरिजा देवी, पूजा देवी, खुशबू देवी, भवानी देवी, बेबी देवी, कर्मी देवी, रूपा देवी, सोनू देवी,पूनम देवी, विमला देवी, जनता देवी, अनिता देवी, मोनिका देवी, चंपा देवी, सोनी देवी व मंजू देवी ने लोन लेने के लिए नाम दर्ज कराये. ठग ने लोन दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति महिला पांच सौ रुपये वसूल लिये.
इसके बाद उसने पासबुक खोलने के नाम पर प्रत्येक महिला से सात सौरुपये मांगे. उसने कहा कि वह पैसे लेने 22 अप्रैल को आयेगा. निर्धारित तिथि को पैसे लेने वह पहुंचा और कई महिलाओं से उसने पैसे वसूल भी लिये. कुछ लोगों को उसकी गतिविधि पर शक हुआ, तो उसे पकड़ लिया और पता लगाने लोग उद्योग विभाग गये. वहां लोगों ने जब लोन दिलाने के संबंध में पूछा, तो बताया गया कि वह युवक ठगी कर रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ठग युवक को रविवार को जेल भेज दिया गया है.
बैजानी गांव का मामला
ग्रामीण बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से ठगे पैसे
उद्योग विभाग में पता लगाया, तो निकला ठग
युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
रजौन के धरमायचक का था ठग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement