जमशेदपुर : टाटा मोटर्स अस्पताल गेट व कंपनी के अंदर तोड़फोड़ मामले में प्रबंधन ने टेल्को यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट आकाश दुबे और सहायक सचिव कैसर खान सोमवार को चार्जशीट का जवाब सौंप सकते हैं. प्रबंधन ने चार्जशीट देकर लिखित जवाब 24 अप्रैल तक देने को कहा था. दोनों पर अस्पताल परिसर में भीड़ को भड़काने और अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप है. अनुशासन तोड़ने पर कर्मचारी को प्रबंधन ने दिया चार्जशीट :
टाटा मोटर्स के फाउंड्री डिवीजन के एक कर्मी को अनुशासन तोड़ने पर प्रबंधन ने चार्जशीट देकर निलंबित कर दिया है. प्रबंधन ने सोमवार तक उसे जवाब देने को कहा है. घटना शुक्रवार ए शिफ्ट की है. जबकि उक्त कर्मी ने अनजाने में गलती होने की बात स्वीकार कर ली है. इधर, तोड़फोड़ प्रकरण में प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है.