रेलवे.टाटानगर पहुंचे नये डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा
Advertisement
यात्रियों की सुविधा पहली प्राथमिकता
रेलवे.टाटानगर पहुंचे नये डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा लोडिंग के क्षेत्र में सीकेपी रेल मंडल की पहचान कायम रहेगी :डीआरएम जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के नये डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मंडल में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उसमें तेजी लायी […]
लोडिंग के क्षेत्र में सीकेपी रेल मंडल की पहचान कायम रहेगी :डीआरएम
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के नये डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मंडल में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उसमें तेजी लायी जायेगी ताकि तय समय में लक्ष्य हासिल किया जा सके. रविवार को अपनी पत्नी के साथ नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे श्री सिंह ने बताया कि वे पहली बार टाटानगर आये हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन उनके लिए नया है. इसलिए पहले जोने के बारे में स्टडी करेंगे, इसके बाद कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल की लोडिंग के क्षेत्र मेें अलग पहचान है.
उसे आगे भी कायम रखेंगे. इससे पूर्व टाटानगर पहुंचने पर मंडल के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी चरण व अन्य पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद वे चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गये. मौके पर टाटानगर के स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा, सीआइ शंकर झा, ओपी यादव, स्टेशन उपाधीक्षक वाणिज्य एसएन शिव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement