जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित करंट बुकिंग काउंटर नंबर नौ व दस को पूर्णता वातानुकूलित किया जायेगा. यहां एसी लगाया जायेगा. शनिवार को टाटानगर स्टेशन के निरीक्षण के बाद डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि काउंटर में वेंटिलेशन नहीं होने से कर्मचारी परेशान होते है.
इसलिए उन्हें गेट खोलकर काम करना पड़ रहा है. इस क्रम में टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फूड ट्रैक का डीआरएम ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया. डीआरएम ने फूड ट्रैक के सभी काउंटर को देखा व यात्रियों को मिलने वाले व्यंजन और सुविधाओं की जानकारी ली. डीआरएम ने बताया कि आइआरसीटीसी की ओर से संचालित
फूड ट्रैक में खाने-पीने का सामान उचित मूल्य पर मिलेगा. यहां से यात्रियों को ई-कैटरिंग की सुविधा भी मिलेगी. रेलमंडल से तबादला के बाद अपने अंतिम दौरे में डीआरएम ने टाटानगर में कई सुविधाओं को लागू किये जाने की बात कही. इस मौके पर सिनीयर डीईई अनंत सदाशिव, डाॅ. राजू महंता, क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी चरण सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.