जमशेदपुर: आयकर विभाग बकायादारों पर मुकदमा दायर करने की तैयारी में है. मुकदमा के आधार पर सभी को जेल भी भेजा जा सकता है. यह जानकारी आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त (रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग) केके सिन्हा ने दी.
श्री सिन्हा मंगलवार को जमशेदपुर आये थे. इस दौरान उनके साथ आयुक्त वीर बिरसा एक्का, आइटीओ एसके शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य आयुक्त ने एडवांस टैक्स भुगतान के लिए बड़े कर दाताओं के साथ बैठक की तथा एडवांस टैक्स भुगतान करने का आग्रह किया. कई व्यापारियों व कंपनियों ने एडवांस टैक्स देने पर हामी भरी वहीं कुछ ने अपनी मजबूरी बतायी.