पुलिस ने कसा विक्रम पर कानूनी घेरा, खंगाल रही दस्तावेज व खाते
एमजीएम थाना में उलीडीह प्रभारी के बयान पर दर्ज किया गया मामला
विक्रम की पत्नी के नाम भी जाली दस्तावेज पर बैंक एकाउंट
जमशेदपुर : अखिलेश सिंह के गुरु विक्रम शर्मा पर पुलिस ने कानूनी घेरा कसना शुरू कर दिया है. एमजीएम थाना में विक्रम शर्मा और उसकी पत्नी सोनिया शर्मा के खिलाफ जालसाजी कर धन अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उलीडीह थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. देहरादून में विक्रम शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 15 अप्रैल को एमजीएम थाना क्षेत्र के आशियाना इनक्लेव, फ्लैट नंबर इ0-11 में छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किया था.
विक्रम व उसकी पत्नी पर पुलिस ने फरजी दस्तावेज तैयार कर कई स्थानों पर पूंजी निवेश करने और फरारी के दौरान जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि विक्रम शर्मा का कई बैंकों में अलग-अलग नाम से खाता है. पुलिस ने विक्रम शर्मा के नाम वाले कई वोटरकार्ड और पैनकार्ड जब्त किये हैं.
इनकी जांच के लिए पुलिस एजेंसी की मदद लेगी. पुलिस के मुताबिक विक्रम शर्मा की सवीर वाला आदित्य शर्मा के नाम से डीएल, विक्रम शर्मा के नाम से डीएल, विक्रम शर्मा के नाम से दो वोटर कार्ड, आदित्य शर्मा के नाम से दो वोटर कार्ड, सोनिया शर्मा का वोटर कार्ड, विक्रम शर्मा का पैन कार्ड, आदित्य शर्मा के नाम से पेन कार्ड, भारत मिनिरल कंपनी का पेन कार्ड, विक्रम कुमार रानियाल के नाम से पैन कार्ड जब्त किया गया है.