इस लिफाफा में एक फोन नंबर (08800540466) भी लिखा हुआ था और बताया गया था कि इस नंबर से नई दिल्ली से फोन आयेगा. थोड़ी देर के बाद ही उसी नंबर से फोन अाया और अपने आप को खुफिया विभाग का पदाधिकारी बताने वाले ने सनाउल्लाह को अपने विश्वास में लेकर दिये गये पत्र को गोपनीय बताया और किसी से चर्चा नहीं करने को कहा.
उसके बाद फर्जी पदाधिकारी ने सनाउल्लाह को बैंक खाता नंबर (6426124907) िदया और उसमें 25,000 रुपये डालने को कहा. नौकरी के लालच में सनाउल्लाह ने 25 हजार रुपये खाता में डाल दिये. 18 अप्रैल को फिर से फोन आया और 30,000 रुपये खाते में डालने को कहा गया. लेकिन सनाउल्लाह ने इससे इनकार कर दिया.लेिकन उक्त व्यक्ति के झासे में आकर उसने पुन: 15 हजार बैंक खाता में डाल दिये. कुछ दिन बाद ज्वाइनिंग लेटर के बारे में जब सनाउल्लाह जानकारी लेना चाहा तो फिर से 15 हजार रुपया की मांग फर्जी पदाधिकारी की ओर से की गयी. जब उसने रुपया देने से इंकार किया तो मोबाइल फोन को बंद कर दिया.