साकची स्थित सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पिछले 18 अप्रैल से आयोजित परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक के समापन पर मूलत: दो प्रस्ताव पारित किये गये, जिसमें झारखंड का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य व राज्य का वर्तमान परिदृश्य शामिल है.
इन दोनों प्रस्तावों के तहत कई निर्णय लिये गये. शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, विभिन्न कॉलेजों की स्थापना आदि संबंधी सरकार की घोषणाओं का स्वागत किया गया. वहीं शिक्षकों की कमी, छात्र संख्या के अनुपात में कॉलेज, स्कूल, विवि आदि की कमी पर चर्चा करते हुए चिंता व्यक्त की गयी. समापन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री केएन रघुनंदन प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार, डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, याज्ञवल्क्य शुक्ल आिद मौजूद थे.